बूढ़ेनाथ.कॉम

श्री बूढ़ेनाथ विजयतेतराम

महाशिवरात्रि २०२३ उत्सव के अष्टम दिवस पर महादेव प्रातः जलाभिषेक तो सायंकाल दुग्धाभिषेक किया गया.

आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को महाशिवरात्रि उत्सव के अष्टम दिवस पर मीरजापुर (प्राचीन गिरिजापुर) के राजाधिराज के रूप में प्रसिद्ध श्री बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर में देवाधिदेव महादेव का प्रातः गंगाजल से जलाभिषेक व सायंकाल दुग्धाभिषेक किया गया। नगर के हजारों की संख्या में शिव भक्त अपने-अपने घरों से पात्र लेकर गंगा घाट से जल भरकर हर-हर महादेव बोलते हुये बाबा बूढ़ेनाथ का कुण्ड गंगाजल से भर दिये।

महाशिवरात्रि २०२३ उत्सव के सप्तम दिवस पर महादेव का इत्र से अभिषेक किया गया व माता पार्वती को मेंहदी लगाई गई.

उत्सव के षष्टम दिवस फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानि दिनांक १६.०२.२०२३ को महादेव का इत्र से अभिषेक किया गया व माता पार्वती को मेंहदी लगाई गई.