महानिशा पूजन
शारदीय नवरात्रि वि०सं० २०७८ की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में बूढ़ेनाथ मन्दिर में विराजित अति प्राचीन अष्टदश भुजा धारी जगद्जननी माता विन्ध्यवासिनी के सम्मुख महानिशा पूजन व हवन आश्रम के महन्थ स्वामी डॉ योगानन्द गिरी जी महाराज के द्वारा किया गया। विद्वान कर्मकांडी पं० जगदीश द्विवेदी जी के द्वारा पूजन व हवन का अनुष्ठान वैदिक मन्त्रों के उच्चारण द्वारा महानिशा के वातावरण को भव्यता प्रदान करता रहा।
महन्थ स्वामी डॉ योगानन्द गिरी जी महाराज के द्वारा सर्वप्रथम माँ का मनमोहक श्रृंगार किया गया ततपश्चात विधिवत हलुवा, पूड़ी, नैवेद्य, फल, मेवा इत्यादि का भोग माँ को अर्पित किया गया।
- माँ अपने पुत्रों का सर्वदा कल्याण करें।