
महाशिवरात्रि पालकी यात्रा
March 11 @ 11:00 AM - 2:00 PM

-
- तिथि/समय:11 मार्च 2021 गुरुवार
- स्थान: बूढ़ेनाथ मंदिर
- आयोजक: विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मन्च व शिव भक्त
आपको सूचित करते हुये हर्ष हो रहा है की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिदेव के स्वामी श्री महादेव जी की पालकी यात्रा दिनांक ११ मार्च २०२१ गुरुवार को श्री बूढ़ेनाथ मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण हेतु दिन के ११ बजे सर्वप्रथम त्रिमुहानी होते हुये पक्काघाट पर जलाभिषेक के उपरान्त नाबालक का तबेला, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, नवीन सिनेमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महाआरती, इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, काली जी मंदिर, मुसफ्फरगंज, तिलक मार्ग(टेढ़ी नीम), से बूढ़ेनाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी.
अतः आप सभी शिव भक्त सपरिवार ईष्ट-मित्रों सहित पालकी यात्रा में सम्मिलित होकर पुन्य के भागी बनें.
विशेष आग्रह: पालकी यात्रा उठाने वाले शिवभक्त लाल रंग के बिना सीले हुये वस्त्र ही धारण करेंगे. अपने साथ शंख, घंटा, घड़ियाल, मजीरा, डमरू साथ लेकर आयें.